Rahul Gandhi ने Arun Jaitley से Vijay Mallya से मुलाकात मामले में मांगा Resignation |वनइंडिया हिन्दी

2018-09-13 31

Congress on Wednesday launched a scathing attack on Bharatiya Janata Party (BJP) over liquor baron Vijay Mallya’s statement in which he claimed that he had met Finance Minister Arun Jaitley before leaving India. Congress president Rahul Gandhi demanded the resignation of FM Jaitley.

#VijayMallya #RahulGandhi #ArunJaitley


विजय माल्या मामले में राहुल गांधी ने अरुण जेटली से मांगा इस्तीफा. भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिलने के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को जेटली पर माल्या के साथ 'मिलीभगत' का आरोप लगाया और कहा कि जेटली को यह बताना चाहिए कि यह सब उन्होंने खुद से किया या इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'ऑर्डर आया था...